वह आपको दो घंटे तक इंतजार कराएगा.
Modals:-
=========
can
====
can का use योग्यत(ability),क्षमता (capacity),को दर्शाने के लिए किया जाता है .
exp:- क्या आप बिना रुके दौड़ सकते है ?
may
====
may का use आज्ञा देने और लेने के लिए किया जाता है .
exp:-क्या मैं अंदर आ सकता हु ?
आप मेरा पेन use कर सकते है .
sothat के बाद भी present में may का use करते है .
exp:-हम खाते हैं ताकि हम जी सके .
may का use कामना करने के लिए भी किया जाता है .
exp:-आपकी उमर लम्बी हो !
भगवान् आपको आशीर्वाद दे !
आपकी यात्रा शुभ हो !
आपके सारे सपने सच हो जाये !
could
======
could, can का past होता है .इसका प्रयोग योग्यता और क्षमता के लिए किया जाता है .
note:- could का use विनम्र प्रार्थना के लिए भी किया जाता है .
exp:-क्या मैं प्रधानाचार्य से मिल सकता हु ?
क्या आप मेरी मदद करोगे ?
must
=====
must का use अनिवार्यता (necessity), दायित्व (obligation), जोरदार सलाह (emphetic advice),मजबूरी (compulsion), निश्चित विश्वास आदि के लिए किया जाता है .
exp:- आपको यहाँ समय पर आना चाहिए .
उन्हें यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए .
हमे वह जाना होगा .
आपको यह करना है .
वह बीमार है , उसे दवाई लेनी चाहिए .
वह कमरे में ही होगा .
(न है ,नी है ,ने है ,न होगा ,ने होगे ,नी होगी में has to/have to और will have to कि जगह must का प्रयोग किया जा सकता है .
might
======
might का use दूर कि सम्भावना या कम संभावना व्यक्त करने के लिए होता है ,यह may का past है ,और pastki संभावना दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है .
ought to
=========
इसका अर्थ है 'चाहिए ', इसका प्रयोग नैतिक कर्तव्य (moral duty),सामाजिक बंधन (social obligation) के लिए किया जाता है .
exp:-आपको अपने माता -पिता की आवश्यकताओ का ध्यान रखना चाहिए .
*उन्हें अपने अध्यापको की बात माननी चाहिए .
used to
========
आ करता था ,ई करती थी ,ऐ करते थे .इसका प्रयोग भूतकाल की आदत को व्यक्त करने के लिए होता है .
exp:-मैं झूठ नहीं बोला करती थी .
मेरे अंकल सैर के लिए जाया करते थे .
should
=====
इसका प्रयोग सलाह लेने के लिए किया जाता है .
exp:-क्या मुझे आपसे मिलना चाहिए ?
आपको वहा थोड़ी देर रुकना चाहिए .
would
=====
यह will का past होता है ,इसका प्रयोग विनम्र प्रार्थना के लिए किया जाता है
would का प्रयोग past में अंतराल के साथ होने वाली क्रियाओ के लिए किया जाता है .
exp:-मैं वहा साल में एक बार जाया करता था .
would का प्रयोग कल्पना करने के लिए भी किया जाता है
exp:-यदि आप Prime Minister होते तो क्या करते ?
need
=====
इसका अर्थ है 'आवश्यकता होना या जरुरत होना '.इसका प्रयोग किसी बात की आवश्यकता के लिए होता है ,need का प्रयोग modal के रूप में neg. या int में होता है तथा इसके बाद 'to' का प्रयोग नहीं होता है .
exp:-क्या आपको जाने की आवश्यकता है ?
मुझे english सीखने की आवश्यकता नहीं है .
आपको वह जाने की आवश्यकता नहीं है .
क्या मुझे आपको याद दिलाने की आवश्यकता है ?
used to
=====
आ करता था ,ई करती थी ,ऐ करते थे .इसका प्रयोग भूतकाल की आदत को व्यक्त करने के लिए होता है .
exp:-मैं झूठ नहीं बोला करती थी .
मेरे अंकल सैर के लिए जाया करते थे .
should
=====
इसका प्रयोग सलाह लेने के लिए किया जाता है .
exp:-क्या मुझे आपसे मिलना चाहिए ?
आपको वहा थोड़ी देर रुकना चाहिए .
would
====
यह will का past होता है ,इसका प्रयोग विनम्र प्रार्थना के लिए किया जाता है
would का प्रयोग past में अंतराल के साथ होने वाली क्रियाओ के लिए किया जाता है .
exp:-मैं वहा साल में एक बार जाया करता था .
would का प्रयोग कल्पना करने के लिए भी किया जाता है
exp:-यदि आप Prime Minister होते तो क्या करते ?
dare
====
इसका अर्थ है 'सहस करना '. इसका प्रयोग need की तरह करते है
exp:-आपकी ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई ?
उसने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की ?
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Articles:-
=======
there are two articles:-
======================
A or An and The
===========
A or AN को अनिश्चित article कहते है क्योकि ये किसी निश्चित वास्तु या व्यक्ति को नहीं दर्शाते हैं .
A doctor, A boy, A girl, etc.
the को निश्चित अर्तिक्ले कहा जाता है क्योकि यह खास व्यक्ति या वास्तु को दर्शाता है .
* i saw a doctor.
*he told the person who had met him.
An का प्रयोग उस शब्द से पहले किया जाता है ,जिसका उच्चारण --
अ, आ, इ,ई, उ,ऊ,ऐ,ए, ओ,औ,अं से शुरू होता है
fill 'a' or 'an'
------ Boy,----woman, ------- girl, ------enemy, --------orange, --------union, ---------hole, -------university, -----hour,
-----heir, -----ass, ------inkstand, --------europeon, --------one rupee note, -----umbrella, -------yard, -------one eyed man, ------historical novel, ------- hotel.
यदि किसी शब्द का उच्चारण उपर दी गयी स्वर माला का नहीं होता है तो उससे पहले A का प्रयोग किया जाता है
use of The
1. जब हम किसी खास वस्तु या व्यक्ति या किसी ऐसी चीज के बारे में बात करते है जिसे हम पहले ही बता चुके है या जिसके बारे में पहले से जानते हैं तो उससे पहले the का प्रयोग करते है.
A.--------book you want is out of print.
B.let us go to -------- party.
2. जब हम singular noun से पहले the का प्रयोगे करते है तो इससे उस noun की पूरी जाती या वर्ग का पता चलता है.
A. ---------cow is a useful animal.
B.----------dog is a faithful animal.
The blind, The deaf, The poor, The rich.
3. The का प्रयोग खाड़ी (gulf ), नदी (river ), सागर (sea ), महासागर (ocean ),दीप सम्हुह (island ), पर्वत श्रंखला (range of mountains ) ,झील (lake ) के नाम से पहले किया जाता है.
4 धार्मिक या ऐतिहासिक पुस्तकों के नाम से पहले भी 'the ' का प्रयोग किया जाता है.
The Vedas, The Puranas, The Iliad The Ramayana, The Bibal.
5. common nouns जिनके नाम अपने आप में अनोखे या एकमात्र है. तो उनसे पहले The का प्रयोगे करते है.
the moon, the sky, the sea, the earth, the ocean, the sun.
6. superlatives से पहले The का प्रयोगे करते है
The darkest,The smallest, The largest, The best person.
7. यदि कोई व्यक्ति ,वस्तु, या स्थान (चाहे singular हो या plural ) किसी व्यक्ति ,वस्तु या स्थान को दर्शाता है तो उससे पहले भी the का प्रयोग करते है या हम कहे सकते है कि
यदि दो noun या शब्द of से जुड़ते है तो पहले शब्द से पहले the का प्रयोग करते है
*The Red Fort of Delhi.
*the people of India.
*the cloth of America.
*The market of Mumbai.
8. जब किसी वाकय के शुरू में जितना ज्यादा ओर उतना ज्यादा का अर्थ होता है तो उसकी comparative Degree से पहले THe का प्रयोग करते है.
*the more you study,the more marks you get.
*the deeper is the well,the sweeter is the water.
*the higher you go, the less oxygen you will get.
Omission of The articles
==========================
1.man,woman,mankind से पहले the का प्रयोग नहीं करेंगे लेकिन यदि ये किसी स्थान या वस्तु को दर्शाते है तो the का प्रयोगे करेंगे
2 material noun (सोना, चाँदी,हीरे, मोती) से पहले The का प्रयोगे नहीं करते लेकिन यदि ये किसी स्थान या वस्तु को दर्शाते है तो इनसे पहले The का प्रयोगे करते है.
*gold is a precious metal.
*the gold of India is shiny.
3. proper noun से पहले या किसी नाम से पहले The का प्रयोगे नहीं करते है
भाववाचक संज्ञा (ईमानदारी, बैमानी ,बुद्धि,झूठ,प्रेम नफरत) से पहले the का प्रयोग नहीं करते है लेकिन यदि ये किसी व्यक्ति या जगह को दर्शाता है तो उससे पहले the का प्रयोग करते है
* यदि सामान्य बात हो तो the का प्रयोग नहीं करते है यदि कोई खास बात है तो The का प्रयोग करते है
* स्कूल, अस्पताल ,मंदिर ,चर्च, से पहले the का प्रयोगे तब नहीं करते है जब वहा उनके मुख्य उद्देश्य से जाते है लेकिन जब वहा किसी दुसरे उद्द्श्ये से जाते है तो the का प्रयोग करते है.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Narration ( Directed and Indirect)
====================================
to be changed
==========
Here- there / this-that// today-that day /yesterday- the previous day / tomorrow- the next day / ago- before /hence- thence can- could / shall/will- would don't- didn't now- then these- those / tonight- that night nowadays- these days last night- the previous night
thus- so hither- thither may- might is/am/are- was were
was/were- had been didn't- had not present simple- past simple / present continuous- past continuous present perfect- past perfect / pre. per. cont- past per. cont past simple- past perfect
past continuous- past perfect continuous past perfect- past perfect
Cases:-
=====
Nominative Possessive Objective Reflexive
I my/mine me myself
we our/ours us ourselves
they their/ theirs them themselves
you your/ yours you yourself/yourselves
he his/ his him himself
she her/hers her herself
it its it itself
There are three persons:-
=================
first person- i/my/mine/me/myself/ we/ our/ours/us/ourselves
second person- you/ your/ yours/yourself/selves
third person- he/his/him/himself/ she/ her/ herself/it/its itself/they/their/theirs/themselves.
Note:-first और second persons को छोड़कर सभी third person में आते हैं .
**first person को Reporting verb के subject के अनुसार बदलते हैं
**second person को Reporting verb के objectके अनुसार बदलते हैं
**third person को नहीं बदलते हैं .
He said to me, “ I will come to you tomorrow.”
reporting verb reported speech
Rule no.1 (a)- यदि Reported speech "affirmative" हो तो "said to" को "told" में बदलते हैं .
(b)- inverted commas (".....") को हटाकर "that" का प्रयोग करते हैं
(c)- नियम के अनुसार person और tense बदलते हैं .
Rule no.2 (a)- यदि Reported speech "interrogative" हो तो "said to" को "asked" में badalte हैं .
(b)- inverted commas (".....") को हटाकर "if या whether" का प्रयोग करते हैं .
(c)- Reported speech के वाक्य को "affirmative" बना देते हैं अर्थात पहले sub लगाते हैं और फिर tense बदलकर affirmative sentence बना देते हैं .
Rule no.3- (a)-यदि Reported speech "Wh/H family" हो तो "said to" को "asked" में बदलते हैं .
(b)- inverted commas (".....") को हटाकर कुछ नहीं लगाते हैं .
(c)- wh/h family लगाकर sentence को affirmative बना देते हैं .
RULE NO.4: imperative sentences:-
(a)- यदि Reported speech verb की first form से शुरू हो तथा speech से "आदेश , प्रार्थना , सलाह , मनाही " का पता चले तो "said तो" को "ordered, requested, advised, forbade, commanded" में बदलते हैं .
(b)- inverted commas ("...") को हटाकर "to" का प्रयोग करते हैं और फिर "V1" का प्रयोग होता है .
(c)- "Don't" को "not to+V1" में बदलते हैं .
example:- 1- he said to me, " bring me a glass of water."
2- they said to them," don't stay in the bad company of your friends as they will spoil you."
Examples of narration:-
================
1-they said to him, " we want to go to Delhi tomorrow with our friends without your permission."
2- he said to me, " i cannot help you."
3- the servnt said to his master, " i have done my best and now i can do more."
4- i said to my friend, " did you see my friend near your house as my friend is getting nuts nowadays?"
5- she said to her servant, " is tea ready for me?”
Examples of narration:-
6- he said to her, " do you like my idea?"
7- some people said to me, " where are you going this way as that is not a thorough fare and you cannot pass the way with your dog with you?"
8- the teacher said to the boys, " why are you making a noise?"
9- he said to me, " how are you getting on with your studies?"
10- the lady said to the porter, " will you take my luggage to the platform?"
EXAMPLES OF “NARRATION” for TEST
===============================
1-The fan said to the tube; “ why do you not feel as cool as I feel for myself?”
2-It said to him, “ I have no problem to be like you but you do not try to be like me.”
3-They said to my uncle, “ are you working with your relatives company which was in the USA?”
4-He said to me, “ you cannot attend the party as your friend wanted to meet you that day?”
5-My friend asked the bookseller, “ do you have to sell this at your own risk?”
EXAMPLES OF “NARRATION” for TEST
6-Sonu said to sir, “ why do you waste my time while I have decided to utilize my time in your good company?”
7-I said to him, “ who the hell are you to tell me all these things about you to me?”
8-She said to her sir, “ how did you manage to make us write these sentences?”
9-Rahul said to me, “ are you not interested in watching any movie with me?”
10-theysaid to them, “ did you feel something bad about your journey to London with me?”